मधेपुरा। बिहार में शराबबंदी है। बावजूद हर दिन शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। ऐसे ही तस्कर गिरोह का पर्दाफाश मधेपुरा पुलिस ने किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की रात मुरलीगंज में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। ट्रक और पिकअप वैन पर लदी यह शराब अरुणाचल प्रदेश से लाई गई थी। बाजार मूल्य के अनुसार शराब की कीमत लगभग एक करोड़ दो लाख रुपया बताई जा रही है। सदर एसडीपीओ अजय कुमार यादव ने शनिवार को पुलिस की कार्रवाई की पूरी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 11-12 अगस्त की आधी रात एसपी को गुप्त सूचना मिली कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी में डिंपल साह के ईंट भट्ठा पर शराब माफियाओं के सिंडिकेट द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब मंगाई गई है। इसके बाद एसपी राजेश कुमार ने सदर एसडीपीओ अजय यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
टीम में मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल पुअनि बबलू कुमार, पुसअनि प्रशांत कुमार वर्मा, पीटीसी जलधर यादव और मुरलीगंज थाना की कमांडो टीम शामिल थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थल की घेराबंदी की। इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया तो एक 14 चक्का ट्रक और पिकअप वैन मिली। दोनों गाड़ी की तलाशी ली गई तो उस पर 425 कार्टून अंग्रेजी शराब पाई गई। वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अन्य शराब माफिया अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। बरामद कार्टूनों को जब खोला गया तो उसमें अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नंबर वन लग्जरी प्रीमियम व्हिस्की की बोतल पाई गई। उस पर मेड इन अरूणाचल प्रदेश अंकित है। बोतलों की गिनती के बाद कुल 3792 लीटर शराब पाई गई।
एसडीपीओ ने बताया कि शराब की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 2 लाख रुपया है। सिंडिकेट में शामिल शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई है। शराब बरामदगी को लेकर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इसको लेकर मुरलीगंज थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र के मुरलीचंदवा वार्ड 11 निवासी शिवा कुमार और सिंटू मेहता शामिल हैं। ट्रक जेएच 09 एवाई 2994 और पिकअप बीआर 11 जीडी 2976 को जब्त कर लिया गया है।