मधेपुरा। जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल त्रिशूल मोड पर पिछले दिनों धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा और एसडीपीओ अजय कुमार यादव ने बताया कि सभी असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है। सिंहेश्वर के सीओ के आवेदन पर स्थानीय थाना में केस दर्ज किया गया है। इसमें रेखा देवी, आकाश मल्लिक, शंभू मल्लिक, किशोर मल्लिक, दिलखुश मल्लाह, बबलू कुमार, सूरज सिंह, प्रतीक सिंह, अंकित स्वर्णकार, रवि भगत को नामजद और कुछ अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। एसडीएम और एसडीपीओ ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसकी रिपोर्ट डीएम और एसपी को सौंप दी है। बताया गया कि अनुमंडल और जिला प्रशासन के लिए धार्मिक और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखा जाना उनकी पहली प्राथमिकता है। किसी भी परिस्थिति में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी