उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज-चौसा एसएच 58 के पचगछिया चिमनी भट्ठा के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर हो गई। इसमें टेंपो पर सवार तीन यात्री घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रैक्टर और टेंपो के चालक फरार हो गए। तीनों घायल यात्रियों की पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा गांव वार्ड 6 के मनोज कुमार शर्मा, मो ऐनुल और शहनवाज उर्फ राजा के रूप में हुई। घायल शहनवाज उर्फ राजा के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों ने बताया कि वह लोग नवगछिया से बिहारीगंज जा रहे थे।
Comments are closed.