शंकरपुर(मधेपुरा)। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान, प्रजनन मातृ नवजात शिशु और किशोर स्वास्थ्य (आरएमएनसीएच + ए) रणनीति के तहत निदान व परामर्श सेवाओं सहित गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल को लेकर पीएचसी में गुरुवार को शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ नूतन किरण, सीओ राजेंद्र कुमार राजीव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, डॉ. जीके दिनकर, पीओ स्वतंत्र कुमार, राजस्व अधिकारी प्रत्यक्ष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान पीएचसी प्रभारी ने बताया कि हर महीना की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर पीएचसी में शिविर लगाया जाता है।
कार्यक्रम के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:चिकित्सकों/विशेषज्ञों द्वारा दूसरी या तीसरी तिमाही की सभी गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करना, प्रसव पूर्व जांच के दौरान देखभाल की गुणवत्ता सुधारना, सभी उपयुक्त नैदानिक सेवाएं, नैदानिक स्थितियों के लिए स्क्रीनिंग, कोई भी नैदानिक स्थितियां जैसे कि रक्ताल्पता, गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप, गर्भावधि मधुमेह आदि का उचित प्रबंधन आदि है।
मौके पर डॉ. अरुण महतो, संगीता कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक नाजिर हुसैन, लेखापाल अनिल सिंह, बीसीएम राजीव कुमार, एएनएम नूतन कुमारी, कृतिका भारती, पूनम कुमारी, तनुजा, वीणा, सविता, सारिका, रूबी, सोनी, रीता, शंकरलाल,दिलखुश, ज्योति सिन्हा, धनराज सहित दर्जनों लाभार्थी उपस्थित थे।