सिंहेश्वर(मधेपुरा)। सिंहेश्वर प्रखंड के एक मात्र छात्राओं का विद्यालय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी बानगी गुरुवार को उस समय देखने को मिली जब मध्याह्न भोजन की छुट्टी के समय दो छात्रा साक्षी और रिया कुमारी आपस में बात कर रही थी। उसी दौरान स्कूल की छत से एक चट्टा टूट कर गिर गया। उसका एक टुकड़ा साक्षी के सिर पर गिरने से उसका सिर फट गया। जब तक एक और बड़ा टुकड़ा गिरता दोनों वहां से हट गई ।
साक्षी के सिर से बहते खुन को देखते हुए एचएम शांति कुमारी तुरंत उसे सीएचसी ले गई। वहां उसका इलाज कर घर भेज दिया। बाद में शिक्षकों ने लटके हुए चट्टे को गिरा दिया। लेकिन जिस तरह जर्जर भवन से रह- रह कर चट्टा गिर रहा है और छात्राओं को उस भवन में पढाई करनी पड़ रही है। ऐसे में कभी भी एक बड़ी घटना घट सकती है।
एचएम शान्ति कुमारी ने कहा इसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। यह भी बताया गया कि 2019 में भी ऐसे ही चट्टा गिरा था जिसके बाद विभिन्न अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था।
डीईओ जयशंकर ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। उस स्कूल भवन की स्थिति पहले से जर्जर है। जर्जर भवन में पढ़ाई नहीं कराने के लिए एचएम को निर्देश दिया जायेगा।