• Desh Duniya
  • माल पहाड़ी जनजाति के लोगों को मिलेगा हर योजना का लाभ

    कुमारखंड (मधेपुरा)। प्रखंड के विशनपुर सुंदर पंचायत के पथराहा और  इसराइन बेला के पहाडी टोला और विशनपुर बाजार पंचायत के वार्ड 13 पहाड़ी टोला में रह रहे माल पहाड़ी जनजाति के सैकड़ों परिवारों के उत्थान की कवायद तेज हो गई है। इस जनजाति के सैकड़ों परिवारों का इस दौर में भी बांस के डगरा, सूप


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कुमारखंड (मधेपुरा)। प्रखंड के विशनपुर सुंदर पंचायत के पथराहा और  इसराइन बेला के पहाडी टोला और विशनपुर बाजार पंचायत के वार्ड 13 पहाड़ी टोला में रह रहे माल पहाड़ी जनजाति के सैकड़ों परिवारों के उत्थान की कवायद तेज हो गई है। इस जनजाति के सैकड़ों परिवारों का इस दौर में भी बांस के डगरा, सूप जैसे सामान बना-बेचकर अपना गुजारा करने की परंपरा आज भी कायम है। वैसे इस जनजाति की नई पीढ़ी के कुछ लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी भी करते हैं।

    गुरुवार को डीडीसी नीतीन कुमार सिंह, ओएसडी निखिल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी,  सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी सुश्री यशस्वी, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि कुमारी, डीपीओ मनरेगा रमेश कुमार, डीआईओ विपिन गुप्ता, एनसीडीओ रंजना कुमारी, डीपीएम प्रिंस कुमार, डीसी ऋषि कुमार, डीसीएमआईएस आसिफ जावेद सहित जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ विशनपुर सुंदर के वार्ड 11 और 12 पथराहा पहुंच कर माल पहाड़ी जनजाति के सैकड़ों परिवारों से मिले।

    डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का कहां तक लाभ इस जनजाति के लोग उठा रहे हैं और इस जनजाति के लोगों को सही रूप में लाभ कैसे दिलाई जा सकती है इस पर चर्चा की गई। जनजाति के लोगों ने बताया कि मुख्य रूप से बांस के डगरा, सूप जैसे सामान बनाकर बेचने का काम किया जाता है। इसके अलावा कई लोगों ने आवास योजना, सड़क, पेयजल,  स्वास्थ्य, आंगनबाडी केंद्र पर मिलने वाले पोषाहार के तहत चावल की गुणवत्ता में सुधार सहित अन्य समस्या की जानकारी दी।

     

    गांव में कैंप लगाकर इस समुदाय के लोगों की समस्याओं का होगा निदान :

    डीडीसी ने पथराहा में बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को चिह्नित कर उन्हें आवास दिलाने, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का लाभ दिलाने, स्वास्थ्य सुविधा, आपूर्ति की समस्या, पेयजल की समस्या आदि का निराकरण करने और लाभ दिलाने के लिये गांव के स्कूल में कैंप लगाया जाएगा। पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने कहा कि पेंशन व राशन की समस्या का त्वरित निराकरण ब्लॉक स्तर पर ही हो जाएगी।

    मौके पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, सीओ शशि कुमार, पीओ भोला दास, सीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार,  बीपीआरओ रोहन कुमार रत्ना, एमओ रूपेश कुमार,  सीडीपीओ आशीष नंदन, बीएओ राजेश चौधरी,  बीएचएम अरुण कुमार, ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा, जीविका के पदाधिकारी, मुखिया गोपाल ठाकुर, पंसस सुरेंद्र सरदार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।