• Desh Duniya
  • आशा व फैसिलिटेटर ने मेंहदी की रस्म अदायगी कर मांग मनवाने का बढ़ाया दबाव

    उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। करीब एक माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही आशा और आशा फैसिलिटेटर रोज एक तरीके से आंदोलन कर सरकार पर दबाव बना रही हैं। गुरुवार को उन्होंने मेंहदी की रस्मदायगी कर पीएचसी परिसर में प्रदर्शन किया। सभी आशा ने नारेबाजी भी की। संघ की अध्यक्ष राधा देवी ने कहा कि आशा पिछले 17 सालों


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)। करीब एक माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही आशा और आशा फैसिलिटेटर रोज एक तरीके से आंदोलन कर सरकार पर दबाव बना रही हैं। गुरुवार को उन्होंने मेंहदी की रस्मदायगी कर पीएचसी परिसर में प्रदर्शन किया। सभी आशा ने नारेबाजी भी की।

    संघ की अध्यक्ष राधा देवी ने कहा कि आशा पिछले 17 सालों से काम कर रही हैं। उन लोगों के काम से मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आई आई है। स्वास्थ्य सुविधा और व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। बावजूद प्रशासन और सरकार उनलोगों की उपेक्षा करती रही है। उन लोगों ने कोविड के दौरान एक भी दिन अवकाश लिए बिना जान हथेली पर रख कर लगातार काम किया।

    ये हैं आशा की मुख्य मांगें :आशा की मुख्य मांगों में आशा और फैसिलिटेटर को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, आशा को प्रोत्साहन राशि के अलावा मासिक वेतन पन्द्रह हजार रुपया प्रति माह देने, आशा को प्रसव कक्ष के पास रात में रुकने के लिए एक कमरा देने, आशा और फैसिलिटेटर को पेंशन देने, पोषाक की राशि बढ़ाने, सात जनवरी 2019 के समझौते के अनुरूप मुकदमों की वापसी सहित अन्य मांगों को शीघ्र लागू करने, सभी आशा व फैसिलिटेटर के जीवन बीमा की राशि का भुगतान करने, फैसिलिटेटर के लिये 20 दिन के बदले 30 दिन का काम देने, बकाया राशि का भुगतान करने, जन्म प्रमाण पत्र समय पर देने की व्यवस्था करने आदि।

    मौके पर पिंकी कुमारी, राधा देवी, बीवी रोशन, फुलमनी देवी, रीमा खातून, रानी कुमारी, अरुणा देवी, प्रियंका देवी, ममता देवी, सुनीता कुमारी, कल्पना देवी, संगीता कुमारी, लीला देवी,रहीमा, राधा देवी,फुलमनी लता कुमारी, ब्यूटी भारती, अरुणा, रहीमा, सुनीता, पिंकी, गायत्री, सरिता आदि मौजूद थीं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।