त्रिवेणीगंज,सुपौल/ जदिया थाना क्षेत्र के जदिया वार्ड नंबर 14 में मंगलवार की रात एक भतीजा ने अपने चाचा पर उस वक्त गोली चला दी जब चाचा महिलाओं के बीच हो रही लड़ाई को शांत कर रहे थे। गोली उक्त व्यक्ति को पीठ पर लगी जो सीने से निकल गई है।
जख्मी व्यक्ति को परिजनों द्वारा अनुमंडलीय त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक बीएन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया । इससे पहले गोलीकांड में जख्मी अशोक मंडल का अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल ही रहा था कि इस दौरान बिजली कट गई। जिसके बाद चिकित्सक और नर्स ने टॉर्च के रोशनी में जख्मी व्यक्ति का उपचार किया। जो सरकार के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक नीरज चौधरी ने बताया कि एनजीओ का प्रॉब्लम है। कई बार इस तरह की बात होती है। साथ ही बार-बार एनजीओ को लेटर दिया गया है। एसडीएम को भी प्रतिलिपि दिया गया है फिर भी एनजीओ पर कोई कार्यवाई नहीं होती है।
वही घटना में गंभीर रूप से जख्मी जदिया वार्ड नंबर 14 निवासी अशोक मंडल ने बताया कि महिलाओं के बीच हो रही लड़ाई को शांत करवाकर जैसे ही हम आंगन जा रहे थे। तभी पीछे से हमको मेरा भतीजा जीवन मंडल उर्फ जुम्मन मंडल गोली मार दिया। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँचकर जदिया पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई।
घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपीन कुमार ने बताया कि अशोक मंडल को उसके दियादी झगड़ा में जगदीश मंडल के पुत्र जीवन मंडल उर्फ जुम्मन मंडल के द्वारा गोली मारा गया है। आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है।