मधेपुरा/ मधेपुरा शहर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार ने मधेपुरा को बड़ा तौहफा दिया है। मधेपुरा विधायक सह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के प्रयास से करीब 73 करोड़ की लागत से मधेपुरा में ड्रेनेज सिस्टम बनेगा।इस योजना को बिहार सरकार के केबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है।इस ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण बुडको करेगी।
इस खुशखबरी की जानकारी कोसी टाइम्स को सबसे पहले शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने दिया है। इस बड़ी योजना की स्वीकृति केबिनेट से मिलने पर शिक्षामंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आभार जताया है।
योजना के मूर्त रूप में आने पर शहर को जल जमाव से मुक्ति मिलेगी।इसके तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जल शुद्धिकरण संयंत्र) की भी व्यवस्था होगी।स्थानीय विधायक सह शिक्षामंत्री के इस प्रयास का नगरवासियों ने काफी प्रशंसा की है।