मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी शशि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जनता दरबार थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा की देखरेख में अंचलाधिकारी शशी कुमार, राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी ने संयुक्त रूप से जनता दरबार में आए जमीन से संबंधित फरियादियों के कागजात का बारीकी से अवलोकन कर पांच मामले में दो मामले का अधिकारी ने निष्पादन किया।
अंचलाधिकारी शशि कुमार, राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी ने संयुक्त रूप से जमीन से संबंधित जनता दरबार में आए यदुआपट्टी निवासी फरियादी प्रथम पक्ष मजीदा खातून, दूसरा पक्ष मो० ईद्रीश दोनों फरियादियों के कागजात का बारीकी से अवलोकन कर प्रथम पक्ष मजीदा खातून को दाखिल खारिज करने के लिए निर्देश दिया गया। जबकि बेलारी ओपी क्षेत्र के रामपट्टी गांव निवासी एक पक्ष मंजू देवी, दूसरा पक्ष शिवनारायण यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर पूर्व से चल रहा है। दोनों फरियादियों के कागजात का बारीकी से अवलोकन कर सक्षम न्यायालय मधेपुरा जाने का निर्देश दिया गया। 3 फरियादियों के जमीन संबंधित मामले को देखते हुए राजस्व कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन कर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अंचलाधिकारी शशि कुमार, राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी, थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी बी अखिलेश कुमार, अंचल कार्यालय सहायक शाहिद अली खान, पीएलवी जितेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार समेत दर्जनों फरियादी मौके पर मौजूद थे।