मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह रविवार को 2 लोग को सांप डसने की वजह से जख्मी हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यदुआपट्टी वार्ड नंबर 4 निवासी अरविंद दास का 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी घर के बरामदे पर चढ़ते ही सपना कुमारी के पैर में सांप डसने की वजह से घायल होकर मूर्छित होने लगी। जबकि छर्रापट्टी गांव वार्ड नंबर 10 निवासी बीवी नूरेशा खातून अपने बाड़ी में लगे परवल तोड़ रही थी। उसी दौरान हाथ में सांप डसने की वजह से घायल और मूर्छित हो गई। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।