मधेपुरा/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत के प्रधानमंत्री बनाने तथा उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना एवं महागठबंधन की एकता हेतु शुभ अध्यात्मिक प्रयास के लिए शंकरपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख साधक इंजीनियर कौशल कुमार के द्वारा आगामी 16 जुलाई को जिला मुख्यालय के श्री कृष्ण मंदिर गौशाला परिसर में गायत्री महामंत्र अनुष्ठान का संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देने के लिए आज उन्होंने शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित किया.
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि पूरे देश के विपक्ष में मात्र एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही ऐसे चेहरा है जिन्हें प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं देश में जब जब अस्थिरता आई है तब तब बिहार ने देश को दशा और दिशा देने का काम किया है इसलिए वर्तमान हालात में बिहार के लाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के लिए सुयोग्य उम्मीदवार हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनकर देशवासियों का कल्याण करें इसके लिए हम लोगों ने 16 जुलाई को गायत्री महामंत्र अनुष्ठान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया है इसमें मधेपुरा सहरसा और सुपौल से काफी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे ।