• Others
  • समारोह आयोजित कर तकनीकी सहायक को दी गई विदाई

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को समारोह आयोजित कर तकनीकी सहायक दीपक कुमार,आकाश कुमार,अमन कुमार को विदाई दी गई.इस दौरान घोषई मुखिया पप्पू शर्मा,चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल,चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले 3 वर्षों


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को समारोह आयोजित कर तकनीकी सहायक दीपक कुमार,आकाश कुमार,अमन कुमार को विदाई दी गई.इस दौरान घोषई मुखिया पप्पू शर्मा,चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल,चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।

    उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से चौसा प्रखंड के सभी पंचायत मे तीनो तकनीकी सहायक द्वारा किसी प्रकार की सिकायत नही रहा अपने कार्यकाल के दौरान काफी लोकप्रिय रहे।

    विदाई समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ,दिलीप कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।तकनीकी सहायक दीपक कुमार ने कहा की नौकरी का पहला पोस्टींग चौसा का था लोगों ने जो प्यार दिया वह यादगार रहेगा. यहां के लोगों ने विपत्ति में भी साथ दिया.कार्यों क्रियान्वयन में सहयोग किया.

    बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने सभी तकनीकी सहायक के कार्यों की सराहना की.मुखिया पप्पु कुमार शर्मा ने कहा कि प्रखंड के तीनो तकनीकी सहायक मृदुभाषी एवं तकनीकी रूप से काफी समीर थे तथा अपने कार्यकाल में आपसी तालमेल बनाकर काम करने का काम किया है।वही सभी उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ने कुशल जीवन की कामना की।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together