मधेपुरा/शुक्रवार को मुआवजा की मांग को लेकर जिला मुख्यालय स्थित एनएच 107 के भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय के पूरब बायपास सड़क के निर्माण कार्य को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के अर्जित भूमि के भूमि मालिकों द्वारा रोक दिया गया.
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 के चौड़ीकरण एवं दो लेन व फोरलेन निर्माण के लिए अर्जित भूमि के लिए भूमि मालिकों को मुआवजा की राशि के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण इस राशि को भूमि मालिकों ने लेने इंकार कर दिया और उचित राशि का मांग किया. उचित राशि नहीं मिलने के कारण सभी भूमि मालिक उच्च न्यायालय की शरण में गये. जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अभी तक भूमि मालिकों को मुआवजा नहीं मिला.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला-भू-अर्जन कार्यालय के आश्वासन पर कार्य करने दिया गया था, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन की ही बात हो रही है. भूमि मालिकों ने जिला प्रशासन एवं जिला-भू-अर्जन कार्यालय के कार्य से तंग आकर निर्माण कार्य को रोक दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक उन लोगों को उचित राशि नहीं मिल जाती है, तब तक कार्य नहीं होने दिया जायेगा.
मौके पर रमेश प्रसाद यादव, रामकृष्ण यादव, दिनेश यादव, रविंद्र कुमार रवि, पवन कुमार, बुद्धदेव कुमार, अशोक कुमार यादव, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, निर्मल कुमार यादव, मिंटू यादव, गायत्री देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, अनुराग कुमार, प्रियांशु कुमार, नितीश कुमार, अंगद कुमार यादव, रमेश यादव, रामेश्वर यादव, गणेश यादव समेत अन्य भूमि मालिक उपस्थित थे.