मोहम्मद मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिकरहटी गांव में मस्जिद के समीप स्टेट हाईवे पर सोमवार को साइकिल चालक को बचाने में बाइक चालक अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक लेकर गिरने से बाइक चालक समेत बाइक पर पीछे सवार तीन लोग घायल हो गया। सभी घायल को इलाज के लिए सीएचसी में कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया।
बताया गया कि कुमारखंड पेट्रोल पंप की ओर से आ रहे बाइक चालक जैसे ही सिकरहटी गांव स्थित मस्जिद के समीप पहुंचा की अचानक साइकिल चालक बाइक के आगे आ गए साइकिल चालक को बचाने में बाइक चालक अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक लेकर गिरने से बाइक चालक शिवम कुमार और बाइक पर पीछे बैठे मुकेश कुमार, मो० कियाम घायल हो गया। घायल को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। घायल बाइक चालक और पीछे सवार टेंग राहा गांव निवासी बताया गया।
बताया जाता है कि सिकरहटी गांव में पैट्रोल पम्प की ओर से आने के दौरान जैसे ही सिकरहटी गांव अचानक साइकिल लेकर बच्चे आगे आने से बाइक अनियंत्रित हो गया।