• Others
  • एसपी ने किया फीता काटकर जनता दरबार भवन का उद्घाटन

    चौसा,मधेपुरा/चौसा थाना परिसर में जनता दरबार भवन का उद्घाटन मधेपुरा पुलिस जिला अधीक्षक राजेश कुमार ने फीता काटकर किया.जिसकी अध्यक्षता चौसा थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने की।उद्घाटन समारोह को लेकर भवन को काफी सुंदर तरीके से सजाया भी गया था। मालूम हो कि चौसा पूर्वी पंचायत मुखिया सुलेखा देवी द्वारा षष्टम वित्त आयोग योजना अंतर्गत 8


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा,मधेपुरा/चौसा थाना परिसर में जनता दरबार भवन का उद्घाटन मधेपुरा पुलिस जिला अधीक्षक राजेश कुमार ने फीता काटकर किया.जिसकी अध्यक्षता चौसा थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने की।उद्घाटन समारोह को लेकर भवन को काफी सुंदर तरीके से सजाया भी गया था।


    मालूम हो कि चौसा पूर्वी पंचायत मुखिया सुलेखा देवी द्वारा षष्टम वित्त आयोग योजना अंतर्गत 8 लाख 14 की राशि से उक्त भवन का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है।उक्त निर्माण भवन को जनता दरबार भवन का नाम दिया गया है।जिसे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस भवन के निर्माण से जनता दरबार में आए फरियादी को अब धूप एवं बारिश में भटकना नही होगा।वे अब यहाँ बैठकर सकून एवं राहत के साथ अधिकारी के पास अपनी समस्या को रख पाएंगे।उन्होंने जनता दरबार से सम्बंधित रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों को काफी बारीकी से देखा औऱ उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


    एसपी राजेश कुमार ने जनता दरबार भवन का शुभारंभ किया।समारोह को संबोधित करते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य यही है कि आज कल छोटे छोटे भूमि विवाद के मामले काफ़ी संख्या में बढ़ गई है। और उन भूमि विवाद के चलते बहुत तरह की मारपीट की घटना हो जाया करती हैं। दंगा की स्थिति पैदा हो जाती है।किसी किसी मामले में हत्या तक की विवाद पैदा हो जाती है। प्रयास किया जा रहा है कि छोटे-मोटे भूमि विवाद को यहां से निस्पादन किया जाए ताकि भविष्य में बड़ा घटना का रूप न ले सके। लगभग 75 प्रतिशत मामले का निस्पादन यहां पर होगा।उन्होंने कहा कि जहां तक थाना क्षेत्र का अपराध विधि व्यवस्था का मामला है हमलोग अगर देखे तो स्थिति मेरे हिसाब से यहां तो वर्तमान में सामान्य हैं और कुछ छिट पुट घटना होती है लेकिन उन घटनाओं का अच्छी तरीके से त्वरित तरीके से उसका अनुसंधान किया जाता है।उसका भी निष्पादन किया जाता है। छोटे मामले जो महिलाओं से संबंधित है उसे आप लेकर थाना में आए महिला डेस्क में आपनी बात रखे, शिकायते दर्ज़ कराए।उस मामले का निस्पादन किया जाएगा।
    मौके पर डीएसपी सतीश कुमार, सीओ राकेश कुमार सिंह, आरओ शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष किशोर कुमार, दरोगा विनय शंकर प्रसाद, विकास कुमार मिश्र, विकास कुमार मिश्रा,श्रीनारायण पाठक,सहायक अवर निरीक्षक सुरेश कुमार साह,दिलीप कुमार सिंह,संजीव कुमार, कामेश्वर पांडेय,मदन राम,कार्यपालिक सहायक आशीष कुमार, महिला पुलिस पूजा कुमारी,बेबी कुमारी,मुकेश कुमार,प्रवीण कुमार,ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश पासवान,जमशेद आलम,धर्मेंद्र कुमार पासवान,मनोज कुमार पासवान,साहित्यकार संजय कुमार सुमन, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बन्टी, समाजसेवी संजय कुमार संजू, मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, राकेश जयसवाल,थाना प्रबंधक रिंकज कुमार सिंह
    समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together