• Investigation
  • शिक्षक और दुकानदार को बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, मौत

    सुपौल/ पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी में बदमाशों ने एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और एक दुकानदार की हत्या कर दी।घटना शनिवार रात 10:00 बजे की है। मृतक दिनापट्टी के शिक्षक मोहम्मद नुरुल्ला एनएच – 327 ई तरफ से टहलकर घर लौट रहा था। रास्ते में सिकंदर दास की दुकान पर गुटखा लेकर कुछ दूर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सुपौल/ पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी में बदमाशों ने एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और एक दुकानदार की हत्या कर दी।घटना शनिवार रात 10:00 बजे की है। मृतक दिनापट्टी के शिक्षक मोहम्मद नुरुल्ला एनएच – 327 ई तरफ से टहलकर घर लौट रहा था। रास्ते में सिकंदर दास की दुकान पर गुटखा लेकर कुछ दूर निकल ही था की बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोली बरसाने लगे। वह वहीं गिर गया। उसके बाद बदमाशों ने सिकंदर दास पर भी गोलियां बरसाई।

    सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने कहा कि जिस तरीके से पहले नुरुल्ला को गोली मारी गई उससे लगता है की रंजिश का मामला है। बदमाश को शायद सिकंदर पहचान लिया होगा इसलिए उसकी भी हत्या कर दी।

    बदमाशों ने घटनास्थल पर 9 राउंड गोली चलाई। ग्रामीण शैलेंद्र दास ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर जैसे वह घर से बाहर निकला तो उसे देख अपराधी ने उन पर भी गोली चलाना शुरु कर दिया। किसी तरह घर में छुप गए तो उसकी जान बच गई। इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए लिटियाही की ओर भाग निकले।

    मृतक शिक्षक की पत्नी नुसरत प्रवीण ने बताया कि गांव की एक महिला उसके पति को अक्सर धमकी देती थी। उसके अलावा गांव के दो अन्य व्यक्ति से आपसी विवाद चल रहा था। उसने आशंका जताई कि उन लोगों ने ही उनके शौहर को मरवाया होगा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शिक्षक का शव दोनापट्टी पहुंचते ही कोहराम मच गया परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।