• Desh Duniya
  • थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर लाखों की चोरी 

    मधेपुरा/ सदर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस के वरीय नेता विजय बहादुर सिंह उर्फ़ अनिल कुमार सिंह के घर को निशाना बनाया और घर से लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली । घर में चोरी की सूचना मिलती ही पुलिस ने घटना की छानबीन की। बताया


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ सदर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस के वरीय नेता विजय बहादुर सिंह उर्फ़ अनिल कुमार सिंह के घर को निशाना बनाया और घर से लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली ।

    घर में चोरी की सूचना मिलती ही पुलिस ने घटना की छानबीन की। बताया गया कि वार्ड नंबर 13 निवासी अनिल सिंह पिछले 10 दिनों से अपने अस्थाई गांव सिंघेश्वर के लालपुर में थे। रविवार को पड़ोसी ने फोन से घर में चोरी होने की सूचना दी जब वह मधेपुरा स्थित घर पहुंचे तो सभी कमरे का ताला टूटा हुआ मिला कमरे में रखा अलमीरा और अन्य दरवाजा भी खुला पड़ा था। सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

    घरवालों ने बताया कि चोर घर से 1 लाख 30 हजार रूपए नगद, 50 ग्राम सोने के जेवरात, पांच बनारसी साड़ी साहित्य अन्य कीमती सामान ले गए। बदमाश घर और बाहर लगे सीसीटीवी और डीवीआर भी चुरा ले गया।

    थाना के निकट चोरी की घटना से शहर के लोग हैरत में है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और लोगों का कहना है की रात्रि के समय पुलिस गस्ती के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।