अफ़ज़ल राज/पुरैनी,मधेपुरा/ इस भीषण गर्मी में जहां लोगों को तपती धूप सता रही है, वहीं राहगीरों को पानी की भी तलाश में यहां से वहां भटकना पड़ता है। राहगीरों की इसी समस्या को दूर करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की टोली ने बीड़ा उठाया है। युवाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
युवाओं द्वारा अमृत धारा खोलकर रहगीरों की प्यास बुझाई जा रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों की प्यास बुझा ने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने युवाओं की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है हमें सभी इन युवाओं का उत्साह बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। ऐसी स्थिति में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा अमृत धारा का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रितेश केडिया, सचिव शुभम सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष मोम चौधरी, सक्रिय सदस्य रवि सर्राफ गौरव अग्रवाल, प्रकाश पंसारी, आयुष कुमार केडिया, संरक्षक के रूप में कौशल सुल्तानिया विष्णु केडिया ने बताया कि इस अभियान को गर्मी के पूरे सीजन में चलाया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में गांव से किसी भी काम से आए ग्रामीणों को अगर पीने का पानी चाहिए हो तो उन्हें होटलों का सहारा लेना पड़ता है। जहां उन्हें होटलों से सामग्री खरीदने पर ही पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से युवाओं ने नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। जहां राहीगरों को शीलत व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साथ हमारी टीम के सदस्य गण व्यवस्थाओं को प्रतिदिन ध्यान में रख रहें हैं।