अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/पुरैनी में अल्ट्रासाउंड सेंटर और नर्सिंग होम की जांच की गई। सिविल सर्जन के निर्देश में पुरैनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर राजेश रंजन, बीएचएम बृजेश कुमार आदि ने सोमवार को अल्ट्रासाउंड केंद्र व पैथोलॉजी जांच केंद्रों की जांच की। जिसमें एक अस्पताल एक क्लिनिक एक पैथोलॉजी का जांच किया।
जांच के दौरान हर्ष अस्पताल का रजिस्ट्रेशन 2 वर्ष पूर्व का था वहीं मिश्रा क्लिनिक संचालक से रजिस्ट्रेशन पेपर लेकर जांच की जा रही है जबकि आस्था पैथोलॉजी बंद कर फरार हो गया।
बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सभी जांच केंद्रों के कागजातों की जांच की जा रही है अगर उनमें त्रुटि मिलती है तो संबंधित जांच केंद्र को चिन्हित करने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर अधिकारियों की छापेमारी के चलते अन्य क्लीनिक व पैथोलॉजी सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया।
जांच के दौरान बीडीओ अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर राजेश रंजन, बीएचएम बृजेश कुमार, बड़ा बाबू रजनीश कुमार मौजूद रहे।