मधेपुरा से बबलू कुमार की रिपोर्ट/मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित एससी एसटी थाना परिसर में ही आज साइबर क्राइम थाना का विधित उदघाटन एसपी राजेश कुमार ने फीता काटकर की।इस मौके पर एसपी ने कहा कि गृह मंत्रालय बिहार सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी जिले में साइबर क्राइम थाना स्थापित करना था,उसी आदेश के आलोक में आज मधेपुरा में भी साइबर क्राइम थाना खोला गया है।
उन्होंने कहा कि अब साइबर क्राइम से जुड़े मामले का आसानी से जांच कर कार्रवाई हो सकेगी। एसपी श्री कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि साइबर क्राइम से जुड़े किसी तरह के मामले हो तो बेहिचक किसी भी समय थाना में आकर एफ आई आर दर्ज करा सकते हैं।