• Desh Duniya
  • प्लास्टिक अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कार्य का डीएम ने किया शुभारंभ

    मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत ब्लॉक परिसर में बने प्लास्टिक अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कचरा प्रबंधन कार्य का विधिवत शुभारंभ डीएम विजय प्रकाश मीणा ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने प्रसंस्करण इकाई में पंचायतों से लाए गए प्लास्टिक कचरा को लगाए गए मशीन के द्वारा रीसाइकलिंग कार्य का निरीक्षण


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत ब्लॉक परिसर में बने प्लास्टिक अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कचरा प्रबंधन कार्य का विधिवत शुभारंभ डीएम विजय प्रकाश मीणा ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने प्रसंस्करण इकाई में पंचायतों से लाए गए प्लास्टिक कचरा को लगाए गए मशीन के द्वारा रीसाइकलिंग कार्य का निरीक्षण किया।

    इस दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद प्लास्टिक अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (पीडब्ल्यूएमयू) के सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार एवं मौजूद बीडीओ पंकज कुमार, बीसी पूनम कुमारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

    मौके पर उन्होंने कहा कि इस इकाई में विभिन्न पंचायतों से संग्रह कर लाए गए प्लास्टिक सहित अन्य ठोस कचरे से रीसाइक्लिंग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कर टोले मोहल्ले के हर घर से स्वच्छता ग्रही के द्वारा ठोस और तरल कचरे को संग्रह कर पंचायतों में बने अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर संग्रहित किया जाता है। जहां से ठोस कचरा को ब्लॉक परिसर में बने पीडब्ल्यूएमयू पर लाकर यहां रीसाइक्लिंग कर जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

    उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार का यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपने घरों से प्रतिदिन ठोस और तरल कचरा स्वछग्रही को देने और सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करने का आह्वान किया। कार्य का शुभारंभ करने के साथ ही डीएम ने पीडब्ल्यूएमयू में निर्माण कार्य का जायजा लिया।

    मौके पर डीडीसी नीतीन कुमार सिंह, डीपीओ मनरेगा अखौरी मनीष, डीसी ऋषि कुमार, एमआई सलाहकार जावेद आलम, प्रमुख सिंधी सूर्य, बीडीओ पंकज कुमार, सीडीपीओ अहमद रजा खां, पीओ दिनेश मांझी, बीसी पूनम कुमारी, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, प्रभारी बीपीआरओ राजकुमार सिंह, बीएसओ राजीव केसरी, मुखिया ललिता देवी, संजीव कुमार, पप्पू कुमार, विश्वनाथ साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।