• Others
  • सरकार के तानाशाही नीति के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों ने किया सीएम,डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन

    मधेपुरा ब्यूरो/बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर शंकरपुर बाजार में प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं सचिव लालबहादुर यादव के संयुक्त नेतृत्व में अध्यापक नियमावली 2023 में नियोजित शिक्षकों को समायोजन कर राज्यकर्मी का दर्जा देने एवं पटना में शिक्षक आन्दोलन को रोकने के विरोध में मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर शंकरपुर बाजार में प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं सचिव लालबहादुर यादव के संयुक्त नेतृत्व में अध्यापक नियमावली 2023 में नियोजित शिक्षकों को समायोजन कर राज्यकर्मी का दर्जा देने एवं पटना में शिक्षक आन्दोलन को रोकने के विरोध में मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका ।पुतला दहन में भारी संख्या में जुटे शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध जोरदार तरीके से नारेबाजी करते दिखे ।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार ने सूबे के लाखों प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के साथ धोखा किया है । राजधानी पटना में शिक्षकों को आने से रोकने की कार्रवाई अंग्रेज़ी हुकूमत की याद को जिन्दा कर डाला है ।सरकार के तानाशाही रवैये शिक्षकों को तेज आन्दोलन करने के लिए विवश कर दिया है ।
    अध्यापक नियमावली 2023 में नियोजित शिक्षकों के सेवा को समायोजन कर राज्यकर्मी का दर्जा देने, बीपीएससी परीक्षा के पाठ्यक्रम सुधारने व निगेटिव मार्किंग हटाने, वरीयता, प्रोन्नति, सेवा निरंतरता , ऐच्छिक स्थानांतरण समेत पुरानी पेंशन लागू करने की मांगों की पूर्ति संघर्ष जारी रहेगा ।


    जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों में व्याप्त आक्रोश जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री शिक्षामंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया जा रहा है।
    प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं सचिव लालबहादुर यादव ने संयुक्त रुप से कहा कि समय रहते सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन, बिना परीक्षा राज्यकर्मी में समायोजन करें ।
    पुतला दहन में मुख्य रूप से जिला सचिव नीलम कुमारी, जिला कार्यालय सचिव जयकुमार ज्वाल, अखिलेश कुमार, रितेश कुमार, सुधीर कुमार सुमन, मोहम्मद मंजूर आलम, मोहम्मद साबिर आलम, रघुवीर मेहता, शंभू पासवान, आलोक कुमार आनंद, नरेंद्र कुमार, ललन कुमार शर्मा ,रेखा रमन, सुचिता कुमारी, कल्पना कुमारी, अफसाना खातून, मधु कुमारी, रानी कुमारी,नूतन कुमारी,चंद्र माला कुमारी, प्रेमा कुमारी, इंदु कुमारी, पूजा कुमारी, आभा कुमारी, संजीव कुमार, अजय कुमार आजाद, जागेश्वर ऋषिदेव, रितेश राजभर, श्यामानंद मोदी, संजय ठाकुर, रवि कुमार, कौशलेंद्र कुमार, आदर्श कुमार ,रमेश कुमार मेहता, विकास चंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुधीर शाह, सोनू कुमार, जयप्रकाश राम,सत्येंद्र राम, ओम प्रकाश ओम समेत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together