कल जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में होगा बिहार के तानाशाह मुख्यमंत्री का पुतला दहन,तैयारी पूरी
👉कोई भी कर्मी अपने अधिकार के लिए लोकतांत्रिक तरीके से किसी भी प्रकार का आंदोलन शांति पूर्वक कर सकते हैं-जिला प्रधान सचिव संजय कुमार
मधेपुरा ब्यूरो/बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा जब तक बिहार के नियोजित शिक्षकों को इस अध्यापक नियुक्ति नियमावली में राज्य सरकार शामिल नहीं करती है तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा। श्री कुमार ने कहा कि अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में सभी नियोजित शिक्षकों को समायोजन कर राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा दिनांक 31 मई 2023 को पटना में धरना- प्रदर्शन करने की अनुमति तानाशाह सरकार के द्वारा नहीं दी गई है | जिसके विरुद्ध में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के निर्देशानुसार मधेपुरा जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में 31 मई 2023 को शिक्षक गोलबंद होकर तानाशाह मुख्यमंत्री का दिन के 12:00 बजे सभी प्रखंड मुख्यालय में शिक्षक शिक्षिका शत प्रतिशत यानी एक एक शिक्षक शिक्षिका प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। साथ ही साथ इस तानाशाह सरकार को बता देंगे कि हम सभी शिक्षक शिक्षिका अपने अधिकार के लिए गोल बंद है। आपके तानाशाही रवैया से हम लोग डरने वाले एवं हिलने वाले नहीं है। शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है। कोई भी कर्मी अपने अधिकार के लिए लोकतांत्रिक तरीके से किसी भी प्रकार का आंदोलन शांति पूर्वक हम कर सकते हैं। लेकिन यहां की हिटलर शाही सरकार ने शांतिपूर्वक आंदोलन करने पर भी बलपूर्वक प्रहार किया जाता है। जिसे बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। बिहार के शिक्षक इस महागठबंधन की सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में औकात बता देगी। बिहार का शिक्षक क्या चीज है। सत्ता सुख में तल्लीन मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जब सत्ता से बेदखल होगी तब बिहार के मुखिया नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का जो सपना देख रहे हैं एवं बिहार के डिप्टी सीएम जो बिहार के मुख्यमंत्री का सपना देख रहे हैं सब सपना ही रह जाएगा। सत्ता सुख भोगने वाले बिहार के नेताओं को आगाह करना चाहता हूं की बिहार के शिक्षक यदि चाह लेंगे तो आप लोगों को अर्श से फर्श तक पहुंचा देंगे। जिस तरह से आप लोगों के द्वारा शिक्षकों को शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस प्रताड़ना का शिकार आने वाले समय में आप लोगों को भी भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है शिक्षक अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन करेंगे।