मधेपुरा/ गुरुवार को मुरलीगंज नगर अध्यक्ष सूरज जायसवाल के निज आवास पर प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर चलाये जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोल रॉय जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।।

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर समाज के निचले तबके पर खड़े प्रत्येक आदमी को मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याण योजना के बारे में बताना और उनके द्वारा किये कार्य को जन जन तक पहुंचना ही मुख्य उद्दयेश्य है। इसके लिए 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र आनंद महामंत्री राजीव जायसवाल, अनुपम सिंह, उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल, प्रभात कुमार चुन्ना, मंत्री पवन पासवान, बुथ अध्यक्ष श्रवण तोषनीवाल, हीरा पोद्दार, निशा भारती, सिमा जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.