• Others
  • श्रीनगर में G20 प्रतिनिधियों ने योगाभ्यास से लेकर गोल्फ का लिया आनंद

    श्रीनगर/ जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आयोजित तीसरे G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक बुधवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन प्रतिनिधियों ने विश्व प्रसिद्ध डल झील के तट पर स्थित होटल ललित के लॉन में सुबह-सुबह मनमोहक दृश्यों के बीच योग का अभ्यास किया। उसके बाद विदेशी मेहमानों ने शहर के विभिन्न ऐतिहासिक


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    श्रीनगर/ जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आयोजित तीसरे G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक बुधवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन प्रतिनिधियों ने विश्व प्रसिद्ध डल झील के तट पर स्थित होटल ललित के लॉन में सुबह-सुबह मनमोहक दृश्यों के बीच योग का अभ्यास किया। उसके बाद विदेशी मेहमानों ने शहर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इस बीच विदेशी प्रतिनिधियों और भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत ने रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में गोल्फ का भी आनंद लिया।

    भ्रमण के दौरान प्रतिनिधियों ने ऐतिहासिक मुगल गार्डन और डल झील के तट पर 12 सीढ़ीदार सुंदर निशात गार्डन का दौरा किया। इस दौरान विदेशी प्रतिनिधियों ने कश्मीरी ड्रेस पहन फोटो खिंचवाते भी नजर आए। इसके अलावा, आने वाले प्रतिनिधियों ने डल झील में शिकारा की सवारी का भी आनंद लिया। बाद में प्रतिनिधियों ने श्रीनगर स्थित सिटी सेंटर भी गए जहां वे कश्मीर हाट, आर्ट्स एम्पोरियम, पोलो व्यू हाई स्ट्रीट मार्केट और स्पोर्ट्स ग्राउंड का दौरा किया। इन यात्राओं के दौरान प्रतिनिधियों को कश्मीरी हस्तशिल्प का लाइव प्रदर्शन भी दिखाया गया।

    श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने दोपहर के भोजन के लिए शेर कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रतिनिधियों की मेजबानी की, जहां प्रतिनिधि उनके साथ बातचीत भी की।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together