मो. मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श सिंघेश्वर मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के बैनर तले कुमारखंड प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में कार्यरत शिक्षा सेवक, तालिम मरकज और विद्यालय क्षेत्र के शिक्षित युवा युवती को वालंटियर के तौर पर समर कैंप संचालन करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई।

विज्ञापन
प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड के सभी 124 शिक्षा सेवक और 225 वॉलिटियर को समर कैंप संचालन करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक रोहित कुमार ने प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षा सेवक और वालंटियर को संबोधित करते हुए कहा प्रशिक्षण के बाद 1 जून से 30 जून तक चलने वाले समर कैंप में वर्ग छः और सात में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जिनका पढ़ने में कुशलता कम है वैसे छात्र छात्राओं को समर कैंप का हिस्सा बनाकर पढ़ाने का काम किया जाएगा। जिससे कमजोर छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।
बताया प्रत्येक कैंप में 15 छात्र छात्राओं को सम्मिलित कर उन्हें पढ़ाने का काम शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज और तैयार किए गए प्रशिक्षु वालंटियर को जिम्मेदारी दी गई है। मौके पर ट्रेनर जिला समन्वयक रोहित कुमार,केआरपी गायत्री देवी, केआरपी कल्पना कुमारी, केआरपी अनिता कुमारी, शिक्षा सेवक विष्णु देव सरदार, जय कृष्ण सरदार, प्रदीप सरदार, प्रमोद कुमार, मोहम्मद रहमत, विपिन कुमार, विजय कुमार, दिलीप कुमार, विभा देवी, संजू कुमारी समेत दर्जनों शिक्षा सेवक और वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण में मौजूद थे।
Comments are closed.