मधेपुरा ब्यूरो/जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के 41वें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का रविवार की देर रात समापन हो गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पूरे अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने भाग लिए। कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी। इसके लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया। जिसमें अवर निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार, अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, उदाकिशुनगंज सीडीपीओ, राजस्व अधिकारी आलमनगर, सिंचाई अवर प्रमंडल उदाकिशुनगंज के लिपिक विनोद कुमार को शामिल किया गया। पूरे कार्यक्रम की निगरानी एसडीएम एसजेड हसन खुद कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत 20 मई को हुआ। वहीं कार्यक्रम का समापन स्थापना दिवस पर 21 मई के रात हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन 20 मई को प्रतिभागियों के बीच पेंटिंग, निबंध, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं समापन दिन एकल नृत्य, वाद्य यंत्र, गायन प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनों दिन के प्रतियोगिता का परिणाम समापन दिन घोषित किया गया। निर्णायक मंडली के सदस्यों ने सफल प्रथम तीन प्रतिभागियों का चयन कर नामों की घोषणा की। जहां सफल प्रतिभागियों के साथ प्रतियोगिता के सभी विधाओं में भाग लेने वाले को प्रस्सति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। निर्णायक मंडली द्वारा चयनित परिणामों के मुताबिक वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्क्रमित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रौता पुरैनी की छात्रा कोमल कुमारी को प्रथम, जयलाल उच्च विद्यालय सपरदह पुरैनी के छात्र कृष्ण कुमार को द्वितीय एवं डीएबी आलमनगर की छात्र आदिति आनंद को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में जनता उच्च विद्यालय चौसा के छात्र वासुदेव कुमार शर्मा को प्रथम, कन्या मध्य विद्यालय उदाकिशुनगंज के पिंकी कुमारी, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय रौता पुरैनी के सुप्रिया राज को तृतीय, विज्ञान प्रदर्शनी में डीएबी आलमनगर के सत्यम कुमार एवं समूह को प्रथम, नेशनल डीएवी उदाकिशुनगंज के स्मृति आनंद एवं समूह को द्वितीय, उर्दू मध्य विद्यालय पैना चौसा के सोनी प्रवीण को तृतीय, एकल नृत्य में मधुराम प्लस टू विधालय ग्वालपाड़ा के शिवानी कुमारी को प्रथम, एसबीजेस प्लस टू हाई स्कूल के ब्यूटी कुमारी को द्वितीय, जयलाल उच्च विद्यालय सपरद पुरैनी के आंचल कुशवाहा को तृतीय, वाद्य यंत्र में केवीएस आलमनगर के खुशी कुमारी को प्रथम, नेशनल डीएवी के तृषा आनंद को द्वितीय गायना प्रतियोगिता में नेशनल डीएवी के तृषा आनंद को प्रथम, आरएमपीएस बिहारीगंज के सोमिल राज को द्वितीय, डीएबी आलमनगर के दीपिका को तृतीय, समूह नृत्य में वैष्णवी आनंद एवं टीम को प्रथम, आरएमपीएस बिहारीगंज के लक्ष्मी कुमारी एवं टीम को द्वितीय, मधुराम प्लस टू विधालय ग्वालपाड़ा के शिवानी कुमारी एवं टीम को तृतीय पेंटिंग में उच्च मध्य विद्यालय हथियोंदा बिहारीगंज के शिवानी आनंद को प्रथम, जझाबा उच्च विद्यालय बिहारीगंज के सोनाली कुमारी को द्वितीय, नेशनल डीएवी उदाकिशुनगंज के रीतू कुमारी को तृतीय स्थान मिला।
सफल प्रतिभागियों को अधिकारियों ने प्रमाण देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रणाम पत्र दिया गया, जिसने भाग लिए। कार्यक्रम का संचालन राजस्व अधिकारी आलमनगर ने किया।
शिक्षा के लौ से जगमगाता रहेगा अनुमंडल
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने कहा कि इस इलाके के छात्रों में प्रतिभा कमी नहीं है। ज़रूरत इस बात की है कि उन्हें निखारा जाए। आज सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है। वास्तव में इलाके छात्र होनहार है। ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं इलाका का हर बच्चा प्रतिभावान बने। इसके लिए सतत प्रयास जारी रहेगा। वह समय समय पर बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे। वह चाहते हैं कि शिक्षा के दीप से अनुमंडल जगमगाता रहें। अनुमंडल पदाधिकारी के इस कार्यक्रम की हर लोगों ने तारीफ की। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी से क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताया।