सिंहेश्वर, मधेपुरा/ सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली पंचायत के मझौआ वार्ड संख्या 11 निवासी दीपनारायण यादव के पुत्र सुबोध कुमार अपने लाल रंग की बाईक हीरो स्पलेंडर प्रो बीआर 43 डी 4259 गम्हरिया से सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर एक लालपट्टी निवासी बड़े लाल यादव के पुत्र चंदन कुमार के साथ अपने घर मझौआ आ रहा था. कटैया पुल के पास एक तेज रफ्तार बस से आमने- सामने ठोकर लग गई. ठोकर से दोनों युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गया. जिसमें मझौआ वार्ड नंबर 11 निवासी सुबोध कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दुसरा युवक चंदन कुमार को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां उसका पैर फैक्चर हो गया है. जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
घायल ने बताया कि जिस वक्त वह आ रहा था उस वक्त बस की ठोकर से दोनों गिर गए थे. घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय लोगों का हुजूम जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज पहुंचे लगे. इस बीच परिजनों का अस्पताल में ही रो- रो कर बुरा हाल हो चुका है. बताया गया कि उक्त युवक पांच भाइयों में तीसरा नंबर का भाई था. मृतक अपने पीछे दो छोटा- छोटा बच्चा को छोड़ गया है. मौके पर प्रमुख इस्तियाक आलम, समिति प्रतिनिधि राकेश कुमार मनोज यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही एसआई रामेश्वर साफी, पीएसआई अजीत कुमार और दलबल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.