मधेपुरा/ सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर छ दिवसीय निशुल्क जांच सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वही छह दिवसीय जांच शिविर में पहला दिन 100 लोगों की उच्च रक्तचाप की जांच की गई जबकि दूसरा दिन 137 उच्च रक्तचाप की जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सिविल सर्जन डा मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि यदि खून का दबाव लगातार140/90 एमएम एचजी से ज्यादा नापा जाए तो इसे उच्च रक्तचाप का रोगी माना जाता है साधारण खून के दबाव का नाप 120 /80 एमएम एचजी से कम होता है। जब हृदय से निकलने वाले रक्त का प्रवाह धमनियों की दीवारों पर जरूरत से अधिक दबाव डालता है उच्च रक्तचाप दौरा पड़ने का सबसे बड़ा और ह्दय रोग का एक मुख्य कारण है ।
उन्होंने कहा कि बीपी की दवाई निर्धारित समय के अनुसार लेनी चाहिए और बीच में छोड़ना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा की छह दिवसीय जांच शिविर में आने वाली सभी जन मानस की डायबिटीज हाइपर टेंशन की जांच करवाने हाइपरटेंशन रोग से संबंधित आवश्यक जानकारियां और जोखिम कारक जैसे तंबाकू प्रयोग उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रोल, मधुमेह, मोटापा अनुचित आहार सर्विस देता से संबंधित जानकारियां भी विस्तृत रूप से दी जा रही है ।
कार्यक्रम में गैर संचारी रोग पदाधिकारी रंजना कुमारी द्वारा उक्त रक्तचाप से बचाव संबंधित विशेष जानकारियां दी गई।इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉक्टर फूल कुमार, अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्रा, डॉ यश शर्मा, डीटीओ डॉ प्राची आनंद डॉक्टर विक्रम कुमार, डॉक्टर अमन, डॉक्टर सरिता, सीसी डॉ अनुज कुमार, राकेश कुमार, गौरव कुमार, बिमलरंभा कुमारी संतोष कुमार, पंकज,ब्यूटी कुमारी, दीपक आदि उपस्थित थे।