Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

हल्की बारिश से सड़क पर लग जाता है पानी, राहगीर को होती है परेशानी

- Sponsored -

मधेपुरा/ सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत के वार्ड 9 में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। भर्राही से मदनपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर मुख्य मार्ग में नाले का गंदा पानी बहने से स्थिति नारकीय हो गई है इससे लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है लेकिन इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई जिम्मेवार सामने नहीं आया है ।इससे स्थानीय लोगों में पंचायत प्रतिनिधि सहित प्रशासन के प्रति खासा रोष है।

बाजार के लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह स्थिति पिछले कई महीनों से बना हुआ है ।लोगों का यह भी कहना था कि नाले का गंदा पानी बरसात के दिनों में बहकर उनके घरों में चला जाता है जबकि भराही से मदनपुर जाने के लिए हर दिन सैकड़ो राहगीर का आना जाना लगा रहता है ऐसे में उन सभी राहगीर को भी इसी गंदे पानी पर होकर गुजरना पड़ रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का बना है भय :
जलजमाव से बाजार के लोग और दुकानदार सहित राहगीर को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है ।बरसात में नाला जाम होने से उसका पानी सड़क पर बहते रहता है आम लोग व स्कूली बच्चे जल-जमाव वाले स्थान से गुजरने में हिचकते हैं।

बाजार को बदबूदार बनाने में पंचायत प्रतिनिधि की भी है लापरवाही : भर्राही बाजार को बदबूदार बनाने में पंचायत प्रतिनिधि की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है ।वही स्थानीय दुकानदार कैलाश साह, अखिलेश साह, प्रमोद साह, मो सुभान आदि ने बताया की पहले पूरे ग्रामीणों ने चंदा कर नाला निर्मान कराया था उसके बाद इस जर्जर नाला पर कोई ध्यान नहीं दिया है और मूकदर्शक बन देख रहे हैं ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.