• Desh Duniya
  • हल्की बारिश से सड़क पर लग जाता है पानी, राहगीर को होती है परेशानी

    मधेपुरा/ सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत के वार्ड 9 में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। भर्राही से मदनपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर मुख्य मार्ग में नाले का गंदा पानी बहने से स्थिति नारकीय हो गई है इससे लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है लेकिन इस नारकीय स्थिति से निजात


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत के वार्ड 9 में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। भर्राही से मदनपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर मुख्य मार्ग में नाले का गंदा पानी बहने से स्थिति नारकीय हो गई है इससे लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है लेकिन इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई जिम्मेवार सामने नहीं आया है ।इससे स्थानीय लोगों में पंचायत प्रतिनिधि सहित प्रशासन के प्रति खासा रोष है।

    बाजार के लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह स्थिति पिछले कई महीनों से बना हुआ है ।लोगों का यह भी कहना था कि नाले का गंदा पानी बरसात के दिनों में बहकर उनके घरों में चला जाता है जबकि भराही से मदनपुर जाने के लिए हर दिन सैकड़ो राहगीर का आना जाना लगा रहता है ऐसे में उन सभी राहगीर को भी इसी गंदे पानी पर होकर गुजरना पड़ रहा है।

    लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का बना है भय :
    जलजमाव से बाजार के लोग और दुकानदार सहित राहगीर को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है ।बरसात में नाला जाम होने से उसका पानी सड़क पर बहते रहता है आम लोग व स्कूली बच्चे जल-जमाव वाले स्थान से गुजरने में हिचकते हैं।

    बाजार को बदबूदार बनाने में पंचायत प्रतिनिधि की भी है लापरवाही : भर्राही बाजार को बदबूदार बनाने में पंचायत प्रतिनिधि की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है ।वही स्थानीय दुकानदार कैलाश साह, अखिलेश साह, प्रमोद साह, मो सुभान आदि ने बताया की पहले पूरे ग्रामीणों ने चंदा कर नाला निर्मान कराया था उसके बाद इस जर्जर नाला पर कोई ध्यान नहीं दिया है और मूकदर्शक बन देख रहे हैं ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।