मधेपुरा/उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थापना दिवस को लेकर आज गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा परिसर में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चयनित प्रतिभागी अनुमंडल स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
पूर्व बीआरपी राजीव कुमार ने कहा कि निबन्ध प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैना की छात्रा अंजली कुमारी, बालक वर्ग में जनता उच्च विद्यालय चौसा के छात्र वासुदेव कुमार,वाद विवाद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रघुनाथ उच्च विद्यालय कलासन के मो यूसुफ,बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय चौसा की निक्की कुमारी, विज्ञान प्रदर्शनी में बालक वर्ग में रघुनाथ उच्च विद्यालय कलासन के रोहन कुमार,बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैना की सोनी प्रवीण,पेंटिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गांधी उच्च विद्यालय अरजपुर के छात्र धीरज कुमार,बालिका वर्ग में उर्दू मध्य विद्यालय पैना की छात्रा मोदब्बीरा फिरदौसी,गायन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में जनता उच्च विद्यालय चौसा की छात्रा रानी कुमारी,बालक वर्ग में रघुनाथ उच्च विद्यालय कलासन के अनुज कुमार, नृत्य प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रघुनाथ उच्च विद्यालय कलासन के प्रियांशु कुमार, बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियर टोला सरस्वती कुमारी प्रथम चयनित की गई।जिसे अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह में भाग लेना होगा। जिनका आयोजन 21 मई को किया जायेगा।इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर गोविंदा कुमार,भालचंद्र मंडल, रमन कुमार सिंह, मोहम्मद सज्जाद आलम, माला कुमारी कंचन,रेणु कुमारी,पुतुल कुमारी, इंदु कुमारी,ममता कुमारी,नविता केशरी,पूर्व समन्वयक विजय कुमार समेत,कार्यपालक सहयोग अरविंद कुमार दर्जनों शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।