मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र में रविवार को देर रात आई तेज आंधी तूफान और बारिश ने विभिन्न पंचायत कुमारखंड, रानीपट्टी सुखासन, बेलारी , सिहपुर गढ़िया, रहटा, बिशनपुर बाजार, पुरैनी, बिशनपुर सुंदर, लक्ष्मीपुर भगवती, लक्ष्मीपुर चंडिस्थान, परमानंदपुर, रामनगर महेश अन्य पंचायत में बने सैकड़ों परिवार के टीना और फूस का आशियाना आंधी के चपेट में आने से पूरी तरह उजड़ गया। आंधी की चपेट में आने से बड़े बड़े पेड़ टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि आम, लीची के फल को काफी नुकसान हुआ है।
खेत में लगे मक्का और सूर्य मुखी फसल को भी नुकसान हुआ है। जबकि प्रखंड कार्यालय में लगे बड़े-बड़े पेड़ टूटने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। लाखों रुपए की क्षति हुई है। बेलारी पंचायत स्थित वार्ड नंबर दस निवासी विकास कुमार की आंधी के उड़े टीना विकास कुमार के सर को काट दिया। जिससे विकास कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयो। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही बेलारी ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्म के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है । जबकि सिकरहटी गांव वार्ड नंबर दस में पूरा परिवार घर में सो रहा था। आंधी में अर्धनिर्मित दीवाल गिरने से अंजू देवी और दस वर्षीय पुत्र ओम कुमार दीवाल के नीचे दबने से घायल हो गया।
परिजनों ने घायल मां बेटा को बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। बिजली के खंभे टूटने से बिजली प्रभावित है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया विभिन्न पंचायत में आंधी की चपेट में आने से लोगों के घरों का क्षति हुआ है। जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही जिला को भेजने की कार्यवाही की जाएगी।