अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/ आंधी और बारिश में बाजार से लेकर गांव तक की बिजली गायब हो गई। प्रखंड क्षेत्र के बाजार सहित सभी गांवों में रात भर बिजली गुल रहने से लोग काफी परेशान दिखे खास तौर पर तो बाजार के लगभग सभी दुकानदार परेशान रहे ।बीती रात मौसम अचानक करवट ले ली रात में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। जिसके बाद मौसम बदल गया तेज आंधी की वजह से बिजली गुल हो गई।
आंधी के वजह से पुरैनी पंचायत के कोयलाटोला स्थित एक ट्रांसफार्मर, कुरसंडी पंचायत के वासुदेवपुर गांव में एक पोल और सपरदह, दुर्गापुर में पोल गिरने से बिजली गुल हो गई। जहां 15 घंटा के बाद बिजली चालू हुई।
कनिया अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि एक ट्रांसफार्मर और तीन पोल गिरने से बिजली बाधित रही।
वहीं आंधी की वजह से नरदह पंचायत के योगीराज निवासी प्रेमलाल कुमार मेहता का मुर्गा फार्म क्षतिग्रस्त हो गया। फॉर्म में पल रहे लगभग 250 मुर्गा की दबने से मौत हो गई। इस घटना में क्षति का अनुमान डेढ़ लाख लगाया जा रहा है।