Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा काटा बवाल, लोगों ने रोकने का किया मांग

- Sponsored -

अफजल राज/पुरैनी, मधेपुरा/ पुरैनी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के गुदरी बाबा स्थान परिसर में जहां असाध्य रोगों के इलाज के नाम पर महीनों से हर शनिवार राशि वसूली की जा रही थी। वहीं इस आड़ में ईसा मसीह के प्रार्थना व बीमारियों के इलाज के नाम पर लगाए जा रहे शिविर को लेकर पुरैनी थाना में शनिवार को जमकर ड्रामेबाजी हुई। सैकड़ों की संख्या में अपने को ईसा मसीह का समर्थक व उनके नाम पर स्वस्थ हुए बताकर लोगों ने थाने का घेराव कर थाने में जमकर बवाल काटा।

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापुर ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि व दर्जनों की संख्यां में ग्रामीणों ने पंचायत में अवैध रूप से ईसा मसीह के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने, अंधविश्वास फैलाने व लाखो रूपये की धन की उगाही करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया। ग्रामीणों व प्रतिनिधि के आवदेन पर पहुंची पुलिस के साथ भी नोक झोंक किया गया।

थाने में दिये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि दुर्गापुर पंचायत के ही वार्ड 4 निवासी वकील मंडल पिता हीरालाल मंडल के बगीचे में गुदरी बाबा स्थान के निकट प्रत्येक शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक बाहर की चार महिलाएं व दो-तीन पुरुषों के साथ मिलकर ईसा मसीह का प्रचार प्रसार के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल कर रहे हैं। वे लोग भोली-भाली जनता को बहका कर बहला फुसलाकर ईसा मसीह की प्रार्थना करने के लिए कहते हैं और उन्हें भगवान मानने के लिए कह रहे हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

उन लोगों का कहना है कि ईसा मसीह को अपना भगवान मानने के बाद आप लोग सुखी रहेंगे एवं किसी प्रकार की बीमारी नहीं होगी एवं ईसा मसीह को अपना इसलिए मान्य उसके बाद असाध्य बीमारियों के इलाज भी होगा इस असाध्य बीमारी के इलाज के नाम पर वे सभी चार सौ रूपये लेकर एक शीशी तेल एक शीशी पानी देते हैं जिस पर कोई लेबल लगा हुआ नहीं रहता है, वे लोग पूरे शरीर में तेल और पानी को लगाने के लिए कहते हैं। जिसके बाद उनका दावा है कि सारी बीमारी का निदान हो जाएगा।

कहा गांव की भोली-भाली जनता से दान करने के लिए बोलते हैं जिसके बहकावे में आकर वे लोग दान भी करते हैं। जिसमें प्रत्येक शनिवार अनुमानित रूप से दो से ढाई लाख रूपए की उगाही कर रहे हैं। इनके साथ अवैध रूप से दस से से पंद्रह की संख्या में और भी व्यक्ति हैं जिसके कारण गांव में कभी भी अनहोनी होने की आशंका है । प्रत्येक शनिवार लगभग पांच हजार लोगों की भीड़ यहां जमा होती है जिसके लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। साथ ही साथ लोग ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग कर रहे हैं जिसके लिए भी अनुमति नहीं ली गई है। इन लोगों ने थाने में आवेदन देकर अंधविश्वास धर्म परिवर्तन करने पर रोक लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है

इसी को लेकर थाने से पुलिस बल स्थल पर जांच करने पहुंचे, जहां पुलिस का समर्थकों ने जमकर विरोध किया जिसके कारण पुलिस बैरंग वापस लौट गई। इसके बाद करीब तीन बजे हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष थाने पहुचें। वे लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। वे लोग कह रहे थे वहां कोई धर्म परिवर्तन नहीं होता। गरीब लोग बीमारी के इलाज के लिए आते हैं। इसी के लिए शिविर लगाया जाता है। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने भी वरीय पदाधिकारी को सूचना दी सूचना पाकर थाने में एसडीएम एसजेड हसन, डीएसपी सतीश कुमार, बीडीओ अरूण कुमार सिंह पहुंचे  जबकि सीओ पहले से मौजूद थे। एस डी एम व एस डी पी ओ ने  ईसा मसीह समर्थकों से बात की। तब जाकर मामला शांत हुआ और वे लोग वापस लौटे।

घटना के बाबत एसडीएम एस जेड हसन ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है। घटना की जांच कर करवाई की जाएंगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.