मधेपुरा/ सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत जजहट सबैला, एनएच 106 के समीप श्री बालाजी डेंटल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का भव्य उद्घाटन सह 9वां वर्षगाँठ समारोह का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल का उद्घाटन मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, जिला परिषद अध्यक्षा मंजु देवी सहित उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया किया।
मौके पर उद्घाटनकर्ता एवं अतिथियों द्वारा हॉस्पिटल कैंपस का निरीक्षण भी किया गया एवं यहाँ मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की खूब सराहना की । हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार ने बुके एवं शाल देकर सभी का स्वागत किया। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि जो व्यवस्था यहाँ दी जा रही है वो बहुत ही बढियाँ है और इस तरह की व्यवस्था पटना और दिल्ली में देखने को मिलती है। इस पिछड़े इलाके में इस तरह के अस्पताल खुलने से यहाँ के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
जिला परिषद अध्यक्षा मंजु देवी ने कहा कि इलाके के गरीब लोगों के लिए यह अस्पताल वरदान स्वरूप है। उन्होंने भी इसके लिए अस्पताल के संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार को शुभकामनाएं दी। श्री बालाजी डेंटल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए काफी सौभाग्य का है कि इस तरह के हॉस्पिटल की स्थापना कर मुझे इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है। मेरे यहाँ दांत से जुड़ी हर समस्या का ईलाज कम खर्च में किया जायेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में बड़े शहरों की तरह हर तरह की मशीनें लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि कम खर्च पर बेहतरीन और संतोषप्रद ईलाज करना ही उनका सपना रहा है जो अब फलीभूत हो रहा है। मौके पर जिले के कई नामचीन डॉक्टर सहित वरिष्ठ बुद्धिजीवी एवं गणमान्य मौजूद रहे और अस्पताल प्रबंधक को शुभकामनाएं दी।