मोहन कुमार/मधेपुरा/ सिंहेश्वर प्रखंड के अंतर्गत जजहट सबैला पंचायत में जीविका द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र में गुरुवार को शिक्षार्थियों के लिए उदबोधन सह मार्गदर्शन के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का मुख्य विषय ग्रामीण किशोरों व युवाओं के सार्वांगिन कैरियर विकास में शिक्षा का महत्व एवं सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद की भूमिका थी । वेबिनार के मुख्य वक्ता जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार, भा० प्र० से० थे।
जिला जीविका परियोजना प्रबंधक अनोज कुमार पोद्दार ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र प्रखंड के ग्रामीण गरीब परिवारों के बच्चे, स्कूल के विद्यार्थी एवं सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा ।
उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पुस्तक एवं पत्रिकाओं, एनसीईआरटी के कक्षा 7 से 12 तक के सभी किताबें और अन्य ज्ञानवर्धक किताबें भी उपलब्ध हैं जिनका विद्यार्थी भरपूर लाभ उठा रहे हैं ।पुस्तकालय में अभी लगभग 140 से ऊपर नामांकन हो चुका है और लक्ष्य 250से ज्यादा विद्यार्थियों का नामांकन करवाना है। बताया कि पुस्तकालय का समय सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक है ।भविष्य में पुस्तकालय में ऑनलाइन क्लासेस की भी सुविधा उपलब्ध होगी जिसकी तैयारी जोरों पर हैं।