सिंहेश्वर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा पंचायत स्थित बरहरी मध्य विद्यालय के प्रांगण में नौ लाख दस हजार रूपए में निर्मित हरिजन टोला बड़हरी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दस मनरेगा एवं समेकित बाल विकास परियोजना का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीना व डीडीसी नितिन कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया. इसके बाद एक सेंबोलिक चाभी सेविका को सौंपा गया.
नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में एक महिला की गोद भराई के साथ- साथ बच्चों के बीच डीएम ने बिस्कुट बांटा और भवन का घूम- घूम कर जायजा लिया. उक्त कार्यक्रम के बाद दीप प्रज्वलित भी किया गया. इस बीच विद्यालय की बच्चियों के द्वारा स्वागत गान गा कर डीएम का स्वागत किया गया.
इस दौरान डीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार किसी आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन समारोह में मधेपुरा में शिरकत किए हैं. पिछले सप्ताह आंगनबाड़ी का रिव्यू किया गया था. इसमें यह जानकारी मिली थी कि कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है जो किराये के मकान पर चलता है. वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास के लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि सभी का अपना मकान हो या किसी स्कूल में समायोजित किया जाए. क्योंकि किराए के घर में समुचित रूप से कोई भी कार्य नहीं हो पाता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जिला के पदाधिकारी लगातार लगे हुए हैं. कार्य को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग से मदद लेंगे.
वही अभिभावकगणों से भी आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चे को सही समय पर केंद्र भेजें. जिससे उनको खाना भी मिल जाए, पोषाहार राशि और पढ़ाई भी अच्छी हो सके. सभी का दायित्व है कि अपने बच्चे को समय पर केंद्र भेजें. और यह भी ध्यान रखें कि सेविका सहायिका समय पर आती है या नहीं. महिलाएं भी यहां आए अगर कोई गर्भवती है तो इनसे जानकारी लें कि कौन से टीका कब लेना है कब क्या करना है.
जबकि जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने नवनिर्मित केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उसके बाद कमरगामा पंचायत के कचरा अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण डीएम ने किया और हर बिंदु की बारीकी से जांच की. इस दौरान डीएम ने सफाई कर्मियों से कचरा उठाव के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही हर घर का एक रजिस्टर तैयार करने की बात कही. ताकि किसके यहा से कचरा का उठाव हो रहा या नही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया जय कृष्ण शर्मा ने किया. मौके पर डीडीसी नीतीन कुमार, डीपीओ रश्मि कुमारी, प्रमुख मो. इश्तियाक आलम, बीडीओ आशुतोष कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी भोला दास, सीडीपीओ आशीष कुमार, पंसस मनीष कुमार, हरिश्चंद्र राम, सरपंच योगानंद ऋषिदेव, एलएस रजनी कुमारी, अलका कुमारी, चंदन कुमार,तेज नारायण सादा, दानी लाल मंडल, शंभू मंडल, मौजूद थे.
जल्द से जल्द अतिक्रमण करे खाली- डीएम
आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करने के बाद लौटने के क्रम में सिंहेश्वर मुख्य बाजार के स्थित पुल पर रुक गए. इस दौरान एनएच निर्माण कंपनी के लोगों से निर्माण में आने वाली समस्या के बारे में पूछताछ की. इस दौरान एनएच निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने अतिक्रमण के बारे में बताया. इसपर डीएम ने सीओ आदर्श गौतम को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि सड़क पर कोई वाहन भी न लगे. जबकि दुकानदारों के दुकान से बाहर एक भी समान नही होने की बात कही.