मधेपुरा/ गुरुवार को बाल विकास परियोजना, सिंघेश्वर अंतर्गत कमरगामा पंचायत वार्ड नंबर-08 में आंगनबाड़ी केंद्र सं-10 का आई.सी.डी.एस एवं मनरेगा के अभिसरण से निर्मित आंगनबाडी केंद्र भवन का उद्घाटन जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर एक गर्भवती महिला की गोदभराई का कार्यक्रम किया गया । साथ ही निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन की चाभी संबंधित सेविका को दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री मीणा ने कहा कि जिले में किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण प्राथमिकता के आधार पर आई.सी.डी.एस एवं मनरेगा के अभिसरण से किया जाएगा ताकि केंद्र पर सभी सेवाएं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस रश्मि कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघेश्वर, प्रखंड प्रमुख सिंघेश्वर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सिंघेश्वर आशीष नंदन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा मनीष अखोरी, अंचलाधिकारी सिंघेश्वर, मुखिया, समिति, वार्ड सदस्य, सभी महिला पर्यवेक्षिका सिंघेश्वर, सेविका, सहायिका के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।