मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के इसराइन खुर्द पंचायत स्थित यदुवापट्टी गांव वार्ड 3 से बुधवार को शाम करीब साढ़े सात बजे 11 वर्षीय बालक को अपरहण कर लिया गया।अपहृत बालक के साथ लोहे के राॅड व घारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार यदुआपट्टी में मो समद के पुत्र का अपहरण बुधवार को कर लिया गया।घर से एक किमी दूर दक्षिण दिशा में बने बाढ़ आश्रय भवन के छत पर रखे पुआल में अज्ञात अपराधी ने बालक को खून से लतपथ हालत में छोड़ कर फरार हो गया। परिजन और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बालक की खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार को जब स्थानीय ग्रामीण खोजते हुए जैसे ही बाढ़ आश्रय भवन के छत पर गया तो देख पुआल पर मो ० अलताफ का पूरा शरीर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दिया। परिजन घायल और बेहोश हालत में मो० अलताफ को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक नवीन कुमार भारती ने प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बालक का हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए पुर्णियां रेफर कर दिया।गंभीर रुप से घायल बालक मोहम्मद अलताफ के पिता मोहम्मद समद ने बताया कि यदुवापट्टी गांव स्थित ही यदुवापट्टी बाजार में साईकिल रिपेयरिंग का दुकान चलाते हैं। जबकि मां जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। पिता ने बताया साढ़े 7 बजे के बाद अलताफ 10 रुपये लेकर नास्ता के दुकान पर नास्ता करने के लिए चला गया।काफी देर के तक मो ० अलताफ के लौट कर वापस नहीं आने पर खोजबीन करता रहा।गुरुवार को खुर्दा स्थित बाढ़ आश्रय स्थल भवन के छत पर रखे लाड़-पुआल के पर खुन से लथपथ और घायल अवस्था में मोहम्मद अलताफ को देखा।
ग्रामीणों की सूचना पर घायल बालक मोहम्मद अलताफ को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती करवाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर वहां से भी हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। मो ० अलताफ जीनें के लिए अस्तपाल के जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।
थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।आवेदन मिलते ही जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
–