मोहन कुमार/मधेपुरा/ जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीना द्वारा जीविका परियोजना के गतिविधियों को जानने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित किया गया जिसमे जिला परियोजना प्रबंधक जीविका मधेपुरा, अनोज कुमार पौद्दार के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया गया।
इस प्रेजेंटेशन में पहले संस्था निर्माण एवं क्षमतावर्धन के गतिविधियों को बताया गया जिसके अंतर्गत मधेपुरा जिला में कुल 27057 स्वयं सहायता समूह जिससे 328178 सदस्य जुड़े हुए हैं 1945 ग्राम संगठन, 40 संकुल स्तरीय संघ, 10 निबंधित सहकारी समिति एवं 1 शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र सक्रीय है और कुल 26027 के बैंक खाता 23623 को बैंक के द्वारा प्रथम डोज 13653 को दूसरी डोज एवं 3042 को तीसरा डोज बैंक ऋण के रूप में जीविका दीदी को प्रदान किया गया है ।
बताया जीविकोपार्जन कृषि के अंतर्गत कृषि यन्त्र बैंक फार्मर ट्रेनिंग एंड इनफार्मेशन सेंटर मिनी टूल किट बैंक कम्युनिटी ड्रिप इरीगेशन के ऊपर जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त सतत जीविकोपार्जन योजना, पशुपालन गतिविधि, जीविकोपार्जन, गैर कृषि रोजगार, सामाजिक विकास स्वास्थ्य एवं पोषण प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के ऊपर जिला पदाधिकारी के द्वारा व्यापक समीक्षा किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
वही बैठक को जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीना ने संबोधित करते हुए कहा कि जीविका परियोजना अच्छे तरीके से काम कर रही है लेकिन इसे और व्यापक सोच एवं लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। बैठक में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, अर्नेस्ट रिशु मसीह, चन्द्र मोहन पासवान, विकास रंजन, प्रकाश चन्द्र लाल, सिदार्थ रॉय रामम, सुनय कुमार, रणजीत कुमार, आदित्य कुमार, कुंदन कुमार , मृत्युंजय ज्ञानी एवं वैद्यनाथ साहू , जिला से सभी विषयगत प्रबंधक कुलदीप कुमार, दयानंद कुमार दास, अभिमन्यु कुमार , मनीष कुमार मुन्ना सुफल कुमार झा , अमरजीत कुमार पद्माकर मिश्र, केशव कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार, दिवाकर कुमार , मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।