मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग तीन पंचायत बैसाढ़, ईसराइन खुर्द, पुरैनी,पंचायत के परिवारों को रेड क्रॉस सोसाइटी मधेपुरा के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। शनिवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा मधेपुरा के निर्देश पर रेड क्रॉस सोसाइटी मधेेेपुरा के सचिव आरके रमण के नेतृत्व में अंचल कार्यालय परिसर पहुंचे टीम ने सीओ शशि कुमार, अंचल नाजीर रजनीकांत एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सभी पीड़ित परिवारों को 37 प्रकार केे स्टील सामान वाला किचन सेट, 12 तरह के सामग्री वाला हाइजेनिक किट , उच्च क्वालिटी का त्रिपाल प्रदान किए।
मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रमण ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद बैसाढ पंचायत के करबैली वार्ड 11 में भीषण अग्निकांड के पीड़ित सभी 11 परिवारों के बीच राहत सामग्री किट का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुरैनी पंचायत के सरहदगति वार्ड 4 में दो अग्नि पीड़ित परिवार एवं इसराइन खुर्द पंचायत के वार्ड के चार अग्नि पीड़ित परिवारों को भी ये राहत सामग्री किट दिए जाएंगे। जो अंचलाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है और सभी पीड़ित परिवार को राहत सामग्री किट बांट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा आपदा पीड़ित लोगों को की सहायता को प्राथमिकता दी जाती है। मौके पर सीओ शशि कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री देना मानवता का कार्य है । इसके लिए ही रेड क्रॉस सोसाइटी का निर्माण हुआ है। मौके पर सोसाइटी के कार्यकारी सदस्य डॉ प्रणव प्रभाकर, अर्चना कुमारी, दीपक कुमार, यशवंत कुमार ,राजाराम कुमार , अंचल नाजीर रजनीकांत,राजस्व कर्मचारी सहित सभी पीड़ित परिवार के लोग मौजूद थे।