मोहन कुमार/मधेपुरा/ कृषि विभाग द्वारा जिले के किसान को खरीफ फसल की खेती करने के लिए अबकी बार 80% अनुदान पर धान का बीज उपलब्ध कराया जाएगा ।जिले में खरीफ फसल की अच्छी पैदावार हो इसको लेकर भी जिला कृषि विभाग के द्वारा मुकम्मल तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार जिले में 85 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की जाएगी और इसके लिए किसानों को 50 से लेकर 80% तक अनुदान पर धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस मामले की जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि खरीफ फसल की तैयारी में कृषि विभाग भी जुट गया है और किसानों की अच्छी पैदावार हो इसको लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 30 मई तक किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और 15 मई से बीज वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा जो 15 जून तक बीज का वितरण किया जाएगा ।ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन का सत्यापन करने के बाद उन्हें विभाग की ओर से 80% तक अनुदान पर धान की भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी पंजीकृत किसान हैं वही किसान भवन या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर ऑनलाइन माध्यम से धान के बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि जिले में तीन प्रकार के धान के बीज पर अनुदान दिया जा रहा है मुख्यमंत्री तीव्र बीज उत्थान योजना के तहत 80% अनुदान किसानों को दिया जाता है जबकि प्रमाणित बीज वितरण योजना के तहत 50% का अनुदान दिया जाता है लेकिन मधेपुरा में सर्वाधिक संकर धान की खेती की जाती है जिसकी पैदावार अच्छी होती है। इस धान के बीच पर विभाग की ओर से 50% अनुदान किसानों को दिया जा रहा है।
जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि यह योजना पूरी तरह से निशुल्क है इसमें अगर किसानों से कोई किसी भी प्रकार का शुल्क की डिमांड करता है तो वह तुरंत जिला कृषि कार्यालय में इसकी शिकायत करें जिस पर जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी।