Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बिहार के प्रथम विधि मंत्री शिवनंदन प्रसाद मंडल की मनाई गई 133 वीं जयंती 

- Sponsored -

मोहन कुमार/मधेपुरा/बुधवार को एसएनपीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भवन के सभागार में प्राचार्य मोहम्मद शकील अहमद की अध्यक्षता में प्रखर स्वतंत्रा सेनानी, महान शिक्षाविद् एवं बिहार के प्रथम विधि मंत्री शिवनंदन प्रसाद मंडल की 133वीं जयंती मनाई गई जिसकी शुरुआत  मुख्य अतिथि प्रो डॉ भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सहित पूर्व प्राचार्य संतोष कुमार, पूर्व नपं उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, समाजसेवी पंकज कुमार, डॉ आलोक कुमार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शशुभारंभ  किया तत्पाशत  स्वागत गान की प्रस्तुति एसएनपीएम स्कूल के संगीत  शिक्षक नारायण कुमार एवं छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मधेपुरी ने विशेष रूप से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से शिवनंदन बाबू शोषण के विरूद्ध लड़ते रहे उसी तरह हम सभी को   समाज में फैले अंधविश्वासों के विरूद्ध लड़ना जरूरी हैं ।बाल विवाह व दहेज प्रथा की समाप्ति के लिए भी शिवनंदन बाबू लोगो को आह्वान करते थे। उन्होंने कहा कि उस महामना का जीवन दर्शन यही था  पृथ्वी पर कोई आत्मा अशिक्षित नहीं रहे क्योंकि शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की अलग पहचान बनाने में हमेशा मदद करता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

अध्यक्षीय संबोधन में शकील अहमद ने कहा कि तालीम जीवन में मुख्य भूमिकाएं निभाती है तालीम ही हमें समाज में सम्मान दिलाती है आधुनिक तकनीकी संसार में तालीम मुख्य भूमिका निभाती है ।

मौके पर अतिथियों सहित शिक्षकों ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ।सबों ने बच्चों को अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करने की बातें कही। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अमलेश कुमार एवं सहयोग शिक्षक रमेश कुमार ने किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.