मोहन कुमार/मधेपुरा/ बिहार ईट निर्माता संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय के राज्यकृत बालिका मध्य विद्यालय प्रांगण में जिला ईट निर्माता संघ द्वारा सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार किया गया जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी जय शंकर ठाकुर व अन्य ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया ।
उद्घाटन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोद्धार से अब स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगो को खुले में शौच जाने की समस्या खत्म हो जाएगी।
उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि इसे निजी शौचालय समझकर उपयोग करें और इसका रखरखाव करें। कहा कि अधिकतर जगहों पर देखभाल नहीं होने के कारण बाद के दिनों में यह जर्जर हो जाता है ऐसा नहीं होना चाहिए जहां भी सार्वजनिक शौचालय बनता है लोग उसका सही तरीके से उपयोग करें उन्होंने कहा कि आगे के समय में कई जरूरत वाले जगह पर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा और इसको लेकर योजना बनाई जा रही है ।
वही कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि बिहार ईट निर्माता संघ के अध्यक्ष मुरारी कुमार मन्नू ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूल में जर्जर सार्वजनिक शौचालय का बीच-बीच में देखरेख करवाते रहें ताकि लोगों को इसका लाभ मिलता रहे।
वही कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा की बिहार राज्य के सभी जिलों में प्राप्त सूची के अनुसार राजकीय बालिका एवं उच्च विद्यालय में शौचालय का जीर्णोद्धार कार्य सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है ।
वही कार्यक्रम में जिला ईट निर्माता संघ अध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कोशी निर्माता संघ सचिव विश्वप्रकाश भारती, मनीष कुमार, जिला सचिव विण कुमार (फोजी साहब), ईट भट्ठा मालिक आलोक कुमार, समोज कुमार, संतोष कुमार सिंह, किशन लाल शर्मा, गन्दर्श कुमार, राजू कुमार चौधरी, लड्डू कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार के प्रांतीय महासचिव प्रभात बन्द गुप्ता आदि मौजूद रहे।