अफजल राज/ उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/ एक तरफ जहां नवागत जिलाधिकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं तो इधर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अस्पताल प्रबंधन से आवेदन देकर गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें चिकित्सकीय कार्य से अलग किया जाय।
जिले के उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रूपेश को आवेदन दिया है। आवदेन में कहा है कि आपातकालीन में नर्सिंग स्टाफ (जीएनएम, एएनएम) की ड्यूटी नहीं रहने व फोर्थ ग्रेड स्टॉप से अस्पताल में मरीजों को ड्रिप लगाने, बी.पी. चैक करने, इंजैक्शन लगाने आदि काम करवाए जाने से मरीजों व उनके परिजनों के द्वारा हम लोगों के साथ बुरा व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को फोर्थ ग्रेड स्टॉप लोकेशनाथ मंडल, अख्तर आलम, महेश्वर प्रसाद सिंह, जगन्नाथ सिंह, ने चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन में कहा है कि हम सभी कार्यालय परिचारी अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज में पदस्थापित हूं। वर्तमान समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज में आपातकालीन तथा रात्रि काल में भी हम लोग कार्यरत हैं। आए दिन मरीज एवं उनके परिजनों के द्वारा नर्सिंग स्टाफ (जीएनएम, एएनएम) नहीं रहने के चलते हम लोगों के साथ बुरा व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है।
मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि ऑफिस में बैठ कर बात करते हैं। हालाकि प्रभारी रूपेश कुमार अस्पताल में मौजूद नहीं थे।