मधेपुरा/ गुरुवार को मधेपुरा जिला के मुरहो ग्राम बी• पी• मंडल स्मृति स्थल से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर मधेपुरा तक पद यात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व सामाजिक न्याय पक्षधर संगठनों के द्वारा किया गया।
संयुक्त छात्र संगठनों के द्वारा निकाले गए पद यात्रा में सैकड़ों लोग साथ साथ चल रहे थे ।कार्यक्रम अंत में ठाकुर महाविद्यालय परिसर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया जिसे कई गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम संयोजक छात्र नेता गौतम आनंद ने कहा कि आज देश कि सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचे जाने के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा जातिवार जनगणना कराने,आबादी के अनुपात में OBC रिजर्वेशन बढ़ाने, मंडल कमीशन की तमाम सिफारिशों को लागू करने, एससी,एसटी व ओबीसी आरक्षण लागू करने में हो रही गड़बड़ी पर रोक लगाने, क्रीमीलेयर खत्म करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने,
हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण की गारंटी करने,
एकसमान शिक्षा प्रणाली लागू करने के सवालों पर
एक दिवसीय सामाजिक न्याय पद यात्रा
बी.पी.मंडल स्मृति स्थल(मुरहो) से बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय परिसर तक निकाला गया है और इसकी शुरुआत मधेपुरा से मंडल मसीहा के स्मृति स्थल से किया गया है और आगे यह कार्यक्रम समूचे बिहार में जारी रहेगा ।
एन •एस •यू •आई •जिला अध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय पक्षधर संगठनों का साझा पहल.काफी सफल रहा और आज के दौर में इस तरह के कार्यक्रम गाँव -मुहल्लो में जाकर हमारे समाज के अंतिम व्यक्ति तक करने कि जरुरत और इसके लिए हमलोग अब चरण – बध्य तरीके से कार्यक्रम कि रूप रेखा तैयार करके करेंगें।
ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई• मुरारी ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया और कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा श्रधेय बी०पी० मण्डल जी के पुण्यतिथि पर संयुक्त छात्र संगठन द्वारा आयोजित मुरहो से टी०पी० कॉलेज मधेपुरा तक के सामाजिक न्याय पद यात्रा को तमाम साथियों के सहयोग से ऐतिहासिक रहा इसके लिए तमाम साथियों को धन्यवाद देता हूं जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।
कार्यक्रम में मधेपुरा सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार पूर्णिया, पटना सहित लगभग 26 जिलों के छात्र नेताओं का जुटान हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी नेत्री कुमारी विनीता भारती, गणेश मानव, मुन्ना पासवान, अमित कुमार, प्रशांत यादव, आर्यन राज, राहुल कुमार, उदय मण्डल, रौशन यदुवंशी, देवीलाल यादव, ई •अमोद आनंद, डॉ •सूरज चौरसिया, दीपक यादव, प्रणव कुमार, राजा आवीर, सहित सेकरो वक्ता ने कार्यक्रम में भाग लिया और सम्बोधित किया।