मधेपुरा : नवागत डीएम ने कुमारखंड प्रखंड कार्यालय का लिया जायजा, कहा कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मो० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचकर नव पदस्थापित डीएम विजय प्रकाश मीणा ने बुधवार को सभी विभागों का जायजा लिया। डीएम श्री मीणा सबसे पहले ब्लॉक परिसर स्थित अंचल कार्यालय का जायजा लिया। उसके बाद मनरेगा, कौशल विकास केंद्र, आईसीडीएस, आरटीपीएस सहित अन्य कार्यालय का जायजा लिया।
मौके पर बहुद्देशीय सभागार में प्रखंड प्रमुख सिंधी सूर्य ने नव पदस्थापित डीएम विजय प्रकाश मीणा का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। डीएम ने मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियोंं से परिचय लेते हुए तथा उपस्थित कर्मियों के साथ सामान्य बैठक की। इस दौरान सभी विभागों ब्लॉक, अंचल, शिक्षा, मनरेगा, आपूर्ति, कौशल विकास, नल जल, आईसीडीएस , स्वास्थ्य सहित अन्य सभी विभागों में चल रहे विकास कार्य की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों को जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी समन्वय बनाकर ही सरकार के विकास कार्य के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। डीएम ने सभी पदाधिकारी व कर्मियों को समय से कार्यालय आने और समय पर जाने को प्राथमिकता देते हुए ईमानदारी के साथ काम करने पर बल देने की बात कही।
उन्होंने किसी भी सूरत में काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। डीएम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी अपने पंचायत में सरकार के विकास योजनाओं को लेकर निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी। मौके पर डीएम ने कहा कि यह जिले में पदस्थापना के बाद उनका पहला प्रखंड का दौरा है। वे इसी तरह अन्य सभी प्रखंडों का दौरा कर जायजा लेने के साथ सरकार के विकास कार्य को सही ढंग से संचालित करवाने एवं लोगों का समुचित विकास कार्य को रूप देने का काम करेंगे।
मौके पर डीडीसी नीतीन कुमार सिंह, एसडीएम नीरज कुमार, डीपीआरओ मनोहर साहू, ओएसडी सुवेश रंजन, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ शशि कुमार, सीडीपीओ अहमद रजा खां, पीओ दिनेश मांझी, सीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार, थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, बीपीआरओ रोहन कुमार रत्न, मुखिया डाॅ विश्वबंधु बादल, निलोफर नाज, रमेश कुमार रमण, राजीव कुमार, विभा सिंह, विभा देवी , कर्मी संजीव कुमार, जेई शंकर कुमार सहित अन्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।