शिक्षक नियमावली 2023 को जलाकर किया जमकर नारेबाजी
बिहार के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
मोहम्मद मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार के आह्वान पर मंगलवार को प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक ने संघ के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में बिहार सरकार के नियोजित शिक्षकों को नई नियमावली 2023 के विरुद्ध प्रखंड के सभी शिक्षकों ने नियमावली 2023 को फार कर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
जिला सचिव भुवन कुमार ने कहा सरकार ने जो नया नियमावली लाए हैं जब हम लोग एसटीइटी और सीटेट पास करके आए हैं। जो पूर्व के शिक्षक थे उनको सामंजस करना था।बीपीएससी से बहाली करके शिक्षक के लिए अनुशंसा किया गया है यह घोर अन्याय है। इसलिए प्रखंड के सभी शिक्षक नई नियमावली 2023 को जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा समय रहते सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन, राज्य कर्मी की दर्जा, पुरानी पेंशन लागू करने,इच्छा स्वरूप स्थानांतरण समेत सभी मूलभूत सुविधा दें। अन्यथा शिक्षक सरकार से सड़क से सदन तक आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।
मौके पर प्रखंड सचिव रविंद्र कुमार रवि, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, उपेंद्र मंडल, राजकिशोर यादव, लक्ष्मण यादव, प्रकाश कुमार, चंद्रभानु, अनिल कुमार, अमरदीप सिंह, कौशल किशोर सिंह, नीरज कुमार, सुबोध कुमार, जूही कुमारी, सुलेखा कुमारी, डोली कुमारी, संगीता कुमारी, मीना कुमारी, बिहारी सरदार, अनिल कुमार अमर, सुधीर कुमार, उपेंद्र शर्मा, पंकज कुमार समेत दर्जनों शिक्षक प्रदर्शन में मौजूद थे।