अफजल राज@पुरैनी,मधेपुरा
पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी देवनारायण साह के घर में रविवार की दोपहर करीब दो बजे आपसी रंजिश के कारण आग लगाकर व जान से मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाया है, कि गांव के ही राधे साह (65)व उनके चारों पुत्र गणेश साह (26), उमेश साह (40), रमेश साह (38), नरेश साह (27), सहित चंदन साह (45) और उनके पुत्र प्रेमजीत कुमार (21)
सहित सात को नामजद आरोपी बनाया है।

विज्ञापन
आवेदन में देवनारायण साह ने कहा कि सभी हरवे, हथियार ,लाठी, रड, से लैस होकर गाली गलौज करते हुए मेरे घर चदरा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया।मना करने पर मुझे लाठी से मारपीट किया। मेरे घर चदरा का पूर्णता: जलकर राख हो गया। घर में रखे चावल, गेहूं, आटा, कपड़ा सहित लाखों का समान जल कर राख हो गया। आग लगने की खबर सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दिया।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया और घर में रखें अन्य सामानों को छत्ती होने से बचा लिया।
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.